लखनऊ – राजधानी दिल्ली के तमाम इलाकों में हिंसा के हालातों पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के बाद जारी सियासत को मायावती ने गंदी राजनीति कहा है। मायावती ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह पुलिस और प्रशासन को अपना काम करने दे और इस मामले पर राजनीति ना की जाए।
मायावती ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पॉलिटिकल पार्टियां गंदी सियासत कर रही हैं। केंद्र को पुलिस और व्यवस्था को अपना काम करने की छूट देनी चाहिए और इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। मायावती ने अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा है कि दिल्ली में उपजे तनावपूर्ण हालातों को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री को आगे आना होगा। उन्हें दूसरे राज्यों में सियासत करने की बजाय राजधानी के हालातों के सामान्य बनाने में केंद्र की सहायता करनी चाहिए।