नई दिल्ली- तेलंगाना पुलिस ने आज हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया. ये चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे थे. हैदराबाद की तरफ से किए गए इस एनकाउंटर पर पूरे देश में खुशी मनाई जा रही है. हर तरफ पुलिस की तारीफ हो रही है. लेकिन इस बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं और जांच की मांग की है.

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है, ‘’कहीं पुलिस ने पब्लिक के दबाव की वजह से तो एनकाउंटर नहीं किया? आखिर ऐसी कौनसी नौबत आ गई थी कि कानून के रखवालों को ही कानून हाथ में लेना पड़ा. हो सकता है कि चारों आरोपियों ने वाकई में भागने की कोशिश की हो, लेकिन एक साथ चारों आरोपियों को मार देना एक्सट्रीम कंडीशन है. इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए.’’

वहीं, कवि कुमार विश्वास ने पहले ट्वीट किया, ”शुक्रिया #hyderabadpolice @hydcitypolice”, इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में प्रसन्नता “न्यायिक व्यवस्था व राजनैतिक संकल्प-शक्ति” के प्रति गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है. ???? जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के आमूल-चूल कायाकल्प के विषय में सोचना ही होगा.”

बता दें कि हैदराबाद गैंगरेप को चारों आरोपी मारे गए हैं. तेलंगाना पुलिस ने आज सुबह चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इन चारों लोगों को घटना के रिकंस्ट्रक्शन के लिए वारदात की जगह ले जा रही थी, जहां से इन चारों लोगों ने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया. चारों आरोपी 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड में थे. इन चारों आरोपियों का नाम शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ था.

रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.