रामपुर – समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद भू-माफिया घोषित आजम खां पर अब हत्या का एक मुकदमा दर्ज किया गया है। हाल ही सपा के मुखिया अखिलेश यादव आजम खान के लिए एक अलग माहौल बनाने के लिए रामपुर जा रहे थे पर प्रशासन ने अखिलेश के जाने से पहले ही आजम खां पर एक बड़ी कार्रवाई कर दी है।

समाजवादी पार्टी के भू-माफिया घोषित आजम खां पर हत्या का एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में उन पर भैंस, गाय और बकरी चोरी का भी आरोप लगा है। इस केस में उनके साथ ही शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी और तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन खां को भी नामजद किया गया है।

आजम खान की मुश्किलें कुछ महीनों से लगातार बढ़ती ही जा रही है, आजम खांन पर किताब चोरी का भी मुकदमा दर्ज हो चुका है जिसे आजम खान ने खुद कबूल भी किया है कि उन्होंने किताबों की चोरी कि है। आजम खान पर यह नया मुकदमा यतीमखाना घोसियान की नसीमा खातून ने दर्ज कराया है। नसीमा का कहना है कि 15 अक्टूबर 2016 की सुबह ही सीओ सिटी आले हसन खां, जफर फारूकी, वसीम रिजवी, आजम खां के मीडिया प्रभारी  फसाहत अली खां शानू, एसओजी के सिपाही धर्मेंद्र और इस्लाम ठेकेदार, आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के दोस्त मुहम्मद सालिम उसके घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दिया।

इसके बाद कहा आजम खांन के लोगों ने कहा कि फौरन घर खाली कर दो। यहां पर आजम खां का स्कूल बनना है। जब हमने विरोध किया तो मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस दौरान सारा सामान तहस-नहस कर दिया। इसके बाद घर पर बुलडोजर चलवा दिया। घर में रखे सोने-चांदी के जेवर तीन भैंस, एक गाय, एक बछड़ा और चार  बकरी खोल कर ले गए। उन्होंने हमसे बोला गया कि अब यह भैंस, गाय और बकरी आजम खां की गौशाला में देंगे।

नसीमा का कहना है कि उन्होंने मेरे पति को बहुत मारा जिससे उनकी कुछ दिनों बाद मौत हो गई। आजम खान के होटल पर भी छापा पड़ा है, वह हमसफर रिसोर्ट उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम के नाम पर है। प्रशासन का मानना है कि आजम खान ने रिसोर्ट बनाने के लिए खाद के गड्ढों और चकरोड की जमीनों को कब्जा लिया है।

रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.