देश में निर्मित कोरोना टीका को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोनावायरस के टीका को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्ष की ओर से भी लगातार सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने तो यह तक कह दिया था कि यह भाजपा का टिका है, वह उसे नहीं लगवाएंगे। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता ने भी कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा है कि इसकी अब तक ठीक से प्रामाणिकता नहीं हो पाई है।
इन सबके बीच अब लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का भी बड़ा बयान आया है। तेज प्रताप यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा है कि पहले इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगवा ले, उसके बाद हम सब लगवा लेंगे। आपको बता दें कि तेज प्रताप लगातार आपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। वह फिलहाल समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक है।