सिंगरौली (मध्य प्रदेश)। सिंगरौली जिले के मोरवा में मेंढौली में रहायसी इलाके वार्ड 3 में शराब दुकान संचालित होने से रहवासी लोगों को नरकीय जीवन जीने मजबूर होना पड़ रहा है। आर्या ग्रुप द्वारा संचालित इस दुकान को चलाने का ठेका जबसे आबकारी विभाग ने रहायसी इलाके में दे दिया हैं, तबसे यहाँ रहने वाले हजारों परिवार के लोग असुरक्षा और भय के साये में जी रहे हैं।
एक ओर जहाँ इस शराब दुकान से आसपास रहने वाले परिवार तंग हैं तो वही दूसरी ओर इस दुकान के बगल में ही यूनियन बैंक पोस्ट ऑफिस मंदिर मस्जिद भी बनी हुई हैं। जिससे इन सभी मे भी भय का माहौल बना रहता है शराब दुकान के आस पास ही रास्ते पर ठेले वाले अपनी दुकान लगाकर शराब पिलाते है और पूरे रास्ते को जाम कर लेते हैं जिससे लोगों का आवागमन बाधित होते रहता है। इस शराब दुकान से हो रही परेशानियों को देखकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने भी इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और प्रशासन से इस दुकान को दूर हटाने की माँग की है।