गोंडा – गोंडा की सड़कों पर रफ्तार ने अपना कहर जारी कर रखा है! शुक्रवार की सुबह गोंडा लखनऊ मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक और साइकिल को ठोकर मारती नकल गयी !बाइक सवार मां बेटे को गम्भीर चोटें आईं !वहीं साइकिल सवार वृद्ध को भी चोटें आई हैं! स्थानीय लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल मे भर्ती कराया है!
परसपुर भोंदू पुरवा का शशांक सिंह अपनी मां शशि सिंह को बाइक पर बैठा कर इलाज कराने घर से निकला था !उसकी बाइक गोंडा लखनऊ हाईवे पर पोर्टरगंज के करीब गोल्डेन फेयरी रेजार्ट के सामने पहुंची ही थी कि अचानक पीछे सेआ रही बेकाबू कार टक्कर मार निकल गई !कारने सायकिल सवार हारी पुर के गुन्नू तिवारी को भी चपटे मे लिया !
गुन्नू तिवारी को भी चोटे आई हैं! दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकलने मे कामियाब हो गया !सूचना पर हाईवे पुलिस भी मौके पर पहुंची! दूसरी घटना वजीरगंज के करीब हुई यहां साहिबापुर का दिनेश रफ्तार की चपेट आ गया! जबकि शहर के करीब पुलिस लाइन का सुरेश वाहन की टपेट मे आ गया !
रिपोर्ट – राजेन्द तिवारी