हरिओम चौधरी
संतकबीरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल ने कहा कि जनता व पुलिस के बीच दूरियां कम करने व मधुर सम्बन्ध बनाने के लिए शासन के आदेश के क्रम में पूरे जोन में आपरेशन मुलाकात अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान जोन के समस्त पुलिस अधिकारी, थानाध्यक्ष, बीट सिपाही एवं पैदल भ्रमण कर रहे पुलिस टीम कम से कम पॉच से दस लोगो से भेंट कर उन्हे विजिटिंग कार्ड देकर परिचय प्राप्त करने के साथ-साथ उनके समस्याओ से अवगत होगे। यह अभियान आज से प्रारम्भ होगा। आईजी जोन मोहित अग्रवाल आज जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस लाईन सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियो एवं थानाध्यक्षो के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा किया तथा सावन मेला को देखते हुए रूट डायवर्जन सहित अन्य निर्देशो को दिया। इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि पुलिस मार्ग दर्शक प्लान के तहत कार्य करेगी। अक्सर यह देखा गया है कि थाना क्षेत्र के ही सम्मानित जनता व्यापारी, निवासियो द्वारा स्थानीय पुलिस द्वारा जान पहचान नही रहता है। कभी कभी अप्रिय घटना घटने पर स्थानीय लोग पुलिस को सूचना नही देते है। इस भय को दूर करने के लिए शासन के निर्देश के क्रम में पूरे जोन में आपरेशन मुलाकात अभियान करके एक-एक व्यक्ति को पुलिस विभाग जोड़ने का कार्य करेगी तथा उनका परिचय प्राप्त कर अपना मोबाइल नम्बर व विजिटिंग कार्ड उपलब्ध कराया जाय। आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया कि इसी तरह एण्टी रोमियो अभियान में तब्दील करते हुए सभी थानाध्यक्षो विशेष तौर से महिला थानाध्यक्षो को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने जनपद के इण्टरमीडिएट विद्यालयो विशेष कर गर्ल्स इण्टर कालेज में गोष्ठी कर छात्राओ को जागरूक करेगी कि वह संकट के समय पुलिस की मदद किस तरह से लेगी और निडर होकर वे पुलिस का सहयोग प्राप्त कर सकती है। विद्यालयो में छात्राओ के लिए शिकायत पेटिका की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यो से सहयोग की अपेक्षा की जायेगी कि वे विद्यालय गेट के बाहर व अन्दर सीसीटीवी कैमरा लगावे। उन्होने कहा कि सावन मेले में कावरियो द्वारा डीजे पर प्रतिबन्ध लगाया गया है डीजे व डैक का प्रयोग हाईकोर्ट द्वारा तय डिसिबिल के अन्दर बजाने का अधिकार दिया गया है। परम्परागत मेले को सम्पन्न कराये जाने के लिए सभ्रान्त नागरिको एवं स्वंय सेवी संस्थाओ से सहयोग की अपेक्षा करने के साथ-साथ पुलिस अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि थानाध्यक्षो के माध्यम से व्यापारियो से भी सहयोग की अपेक्षा की गयी है कि वे अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाये जिससे अप्रिय घटना घटित होने पर पुलिस की मदद हो सके। उन्होने अपराध नियन्त्रण के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जोन के सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत जो बड़े अपराधी है उनकी जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट तैयार करे तथा उसके गतिविधियो की जानकारी लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियो को अवगत करावे। उन्होने बताया कि डायल 100 में भी मोबाइल एप की व्यवस्था की गयी है। व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से भी डायल 100 की मदद ले सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक ए0के0 वर्मा, सीओ खलीलाबाद प्रमोद कुमार, सीओ धनघटा तनवीर अहमद, सीओ मेंहदावल सुरेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, एलआईयू इंसपेक्टर त्रिलोचन त्रिपाठी, एसपी पीआरओ मधुर मिश्रा, इसपेक्टर कोतवाली राकेश यादव, महिला थानाध्यक्ष अनीता यादव सहित जनपद के समस्त थानाध्यक्ष मौजूद रहे।