दिल्ली में बीती रात एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कुचल दिया। जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह हादसा साउथ दिल्ली के मेहरौली थाना इलाके में हुआ। जहां बीती देर रात छतरपुर रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कुचल डाला। इस दौरान कार की चपेट में आने वाले एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर पंकज पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने उसकी स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया। हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसे देखकर कर कार की स्पीड का अंदाजा लगाया जा सकता है.
कार में सीट पर रखे खाली ग्लास मिलने से पुलिस को शक हो रहा है कि ड्राइवर ने शायद शराब पी रखी थी। एसीपी चिनमोय विस्वाल ने आज तक को फोन पर बताया कि आरोपी पंकज घिटोरनी गांव का रहने वाला है। एसीपी ने बाताय कि यह हादसा बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे छतरपुर से सीडीआर चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुआ। हादसे में घायल हुए शख्स की हालत गंभीर है।
पुलिस ने संबंधित थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।