गोरखपुर पुलिस ने शुरू किया CEIR पोर्टल, ऑनलाइन दर्ज हो जायेगी मोबाइल चोरी की शिकायत
गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने भी CEIR पोर्टल सेवा शुरू कर दी है। मोबाइल गायब होने या चोरी होने की शिकायत अब ऑनलाइन ही दर्ज हो जायेगी। शिकायत दर्ज होते ही मोबाइल तुरंत ब्लॉक हो जायेगा और सर्विलांस की पहुंच में भी आ जायेगा। जिससे पुलिस के लिए मोबाइल ढूंढना आसान हो जायेगा। बता दें की CEIR पोर्टल सेवा वर्ष 2019 ने महाराष्ट्र और दिल्ली में शुरू की गई थी।
मोबाइल गायब होते ही सूचना दें
SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने CEIR के बारे में जानकारी देते हुए बताए की मोबाइल गायब हो जाने या फिर चोरी हो जाने पर सबसे पहले यूपी पुलिस के पोर्टल यूपी कॉप पर ऑनलाइन सूचना दर्ज करानी होगी। इसके बाद CEIR पोर्टल http://www.ceir.gov.in/ पर जाकर मोबाइल और IMEI नंबर ब्लॉक कराना होगा। रिपोर्ट दर्ज कराते ही गायब या चोरी हुआ मोबाइल कोई भी इस्तेमाल
करेगा तो इसकी सूचना CEIR पोर्टल के जरिए तत्काल पुलिस को मिल जाएगी।
प्रदेश के हर जिले का अलग एप
प्रदेश के जितने भी जिले हैं, उनका अलग-अलग एप होगा। CEIR पोर्टल में पहले से ही में देश भर के मोबाइल का डेटाबेस होता है। ऐसे में जैस ही ब्लैक लिस्टेड किया मोबाइल कहीं भी कोई उसे इस्तेमाल करेगा है तो तत्काल CEIR इस ट्रैक कर लेगा। साथ ही यह पोर्टल संबंधित जिले की पुलिस को भी इसकी सूचना भेज देगा। ताकि उस जिले की पुलिस सूचना के आधार पर गायब मोबाइल बरामद कर सके।