भदोही में कहा इधर-उधर बातें जाइए भूल, याद रखिए कमल का फूल
लखनऊ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने शनिवार को भदोही प्रत्याशी रमेश बिंद का नामांकन कराने के लिए पहुंचें। जुरई ज्ञानपुर में आयोजित सभा में उन्होंने रमेश बिंद को जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील जनता से की। इस दौरान उन्होंने भदोही की जनता से कहा कि एक बार फिर से आप लोग अपने यहां से भाजपा को जीताकर भेजिए। उन्होंने बुनकरों के मुद्दे पर कहा कि मोदी सरकार ने बुनकरों के लिए बहुत काम किया है और भविष्य में भी अच्छा होगा।
उन्होने कहा कि भदोही से कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत यादव पर आरोप लगाया कि जिसको हम लोगों ने छोड़ दिया, उससे कांग्रेस ने अपना लिया है। रमेश बिंद के बारे में उन्होंने हमेशा ही पिछड़ों के लिए ये लड़ते रहे हैं। जनता से उन्होंने कहा कि आप लोग इधर-उधर की बातें जाइए भूल, याद रखिए कमल का फूल। उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर बड़े उद्देश्य की लड़ाई चल रही है। एक तरफ देश के गौरव की बात चल रही है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग अपनी सत्ता लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बसपा ने सिर्फ अपना लूटा हुआ रुपया खोया है और सपा ने अपने परिवार को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मायावती को समझ लिया था उन्हें छोड़ा और दलित समाज से काम कर रिश्ता जोड़ लिया है। मायावती किसी की नही है एक दिन आपको राजनीति में बबुआ बनाकर छोड़ देगी। महेन्द्रनाथ पांडेय ने गठबंधन के बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा उन्होने अपराधियों को टिकट दे दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट्राचार के टॉप कीर्तिमान बनाने को बसपा ने दिया टिकट है।