गेल (इंडिया) लिमिटेड ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के 73 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर नियुक्तियां गेट-2017 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से की जाएंगी।
विषय के अनुसार रिक्तियां
केमिकल, पद- 23
मेकेनिकल, पद- 15
इंस्ट्रूमेंटेशन, पद- 10
सिविल, पद- 05
इलेक्ट्रिकल, पद- 15
बिजनेस इंफॉर्मेशन सिस्टम, पद- 05
योग्यता
पद से संबंधित विषय में न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो। बिजनेस इंफॉर्मेशन सिस्टम विषय के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर और 65 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय एमसीए डिग्री धारक अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
अधिकतम आयु
20 जनवरी 2017 को 28 वर्ष।
प्रोबेशन की अवधि
एक साल
आवेदन शुल्क
देय नहीं
चयन प्रक्रिया
गेट-2017 में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को गु्रप डिस्कशन और / साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
17 फरवरी 2017 (शाम 6 बजे तक)
फोन– 011-26172580