आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच गुरुवार (30 जुलाई) को साउथम्पटन में खेला गया, जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने छह विकेट से जीत दर्ज की। कोविड-19 दौर में खेला गया यह पहला वनडे इंटरनैशनल मैच था, जबकि इस सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी आगाज हो गया, 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफायर भी है। इंग्लैंड ने टॉस जीता और आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने जबर्दस्त गेंदबाजी की और 30 रन देकर पांच विकेट झटके। आयरलैंड की टीम 44.4 ओवर में 172 रनों पर सिमट गई, जवाब में इंग्लैंड ने 27.5 ओवर में ही चार विकेट गंवाकर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

ODI में विली ने पहली बार झटके पांच विकेट

विली ने 8.4 ओवर में 30 रन पर पांच विकेट लेकर अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। यह पहला मौका है जब विली ने वनडे मैच में पांच विकेट लिए हैं। आयरलैंड का एक समय स्कोर सातवें ओवर तक पांच विकेट पर 28 रन हो गया था। कर्टिस कैम्फर ने 118 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नॉटआउट 58 रन बनाकर आयरलैंड को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। कैम्फर ने एंडी मैकब्राइन के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े। मैकब्राइन ने 48 गेंदों पर 40 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

केविन ओ ब्रायन ने 22 और आखिरी बल्लेबाज क्रैग यंग ने 11 रन का योगदान दिया। विली ने यंग को आउट कर आयरलैंड की पारी 172 रन पर समेट दी। विली के पांच विकेट के अलावा साकिब महमूद ने दो विकेट लिए जबकि आदिल राशिद और टॉम करेन को एक-एक विकेट मिला। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 34 रनों तक इंग्लैंड ने जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था।

बिलिंग्स और मोर्गन ने दिलाई जीत

बेयरेस्टो 2 और रॉय 24 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद जेम्स विंस भी 25 रन से ज्यादा का योगदान नहीं दे सके। 11 रन बनाकर टॉम बैंटन आउट हुए और इंग्लैंड ने 78 रनों तक चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद सैम बिलिंग्स और कप्तान इयोन मोर्गन ने मिलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। सैम ने नॉटआउट 67 जबकि मोर्गन ने नॉटआउट 36 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने दो, जबकि एंडी मैकब्रायन और कर्टिस कैंफर ने एक-एक विकेट लिया। सीरीज का दूसरा मैच 1 अगस्त को जबकि तीसरा मैच 4 अगस्त को खेला जाना है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.