
बीजिंग। जॉब हाथ से न जाए इसलिए लोग न जाने क्या क्या नहीं करते है। लेकिन चीन की एक कंपनी में फीमेल वर्कर्स पर किस के लिए दबाव बनाने का वीडियो सामने आया है। जिसमें रोज सुबह लड़कियों को लाइन में लगकर अपने बॉस को किस करना पड़ता है। ऐसा न करने पर नौकरी हाथ से न कहीं चली जाए इसका खतरा बना रहता है। जबकि कंपनी के बॉस का कहना है कि अच्छे माहौल के लिए ये सब शुरू की गई है।
राजधानी की तोन्गझोऊ डिस्ट्रिक्ट में होम ब्रेवरी मशीन बेचने वाली कंपनी का एक वीडियो सामने आया है। और इसमें ऑफिस में खड़े बॉस को लड़कियां बारी बारी से किस देती नजर आ रही हैं। ये वीडियो चाइनीज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लेकर लोगों में भारी गुस्सा है। चाइना रिपोर्ट के मुताबिक, फीमेल वर्कर्स को नौकरी बचाने के लिए रोज इस परंपरा से गुजरना पड़ता है। कंपनी की दो लड़कियों ने बॉस को किस करने से इनकार किया था और उन्हें इस्तीफे से इसकी कीमत चुकानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी में आधा से ज्यादा स्टाफ में लड़कियां ही हैं।
बॉस ने कहा ये परंपरा
मीडिया के बढ़ते दबाव के बाद कंपनी के बॉस ने अपनी सफाई में कहा है कि, ये सब उन्होंने अच्छे माहौल के लिए शुरू की। बॉस ने यह बताया कि रोजाना सुबह किस का ये आइडिया उसे अमेरिका की एक कंपनी में विजिट के बाद आया। उसने कहा कि इस परंपरा के चलते स्टाफ में अच्छे रिलेशन बनते हैं और काम का माहौल अच्छा होता है। कंपनी के बॉस के मुताबिक, इस परंपरा के वजह से कई फीमेल वर्कर कंपनी छोड़ने का बाद भी उन्हें काफी मिस करती है।
सोशल मीडिया में यूजर्स का गुस्सा
कंपनी के बॉस के ये सफाई काम नहीं आई और सोशल मीडिया यूजर्स में इस मामले को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। एक यूजर ने लिखा, ये महिलाएं कैसे इस तरह के नियम मान लेती हैं। क्या इनके ब्वॉयफ्रेंड और हसबैंड को ये पता है? दूसरे यूजर ने लिखा, मैं इन फीमेल वर्कर्स से पूछना चाहती हूं कि क्या ये नौकरी बदल दें तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।