यह घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली इलाके की है। दरअसल यहां स्थित पुल के पास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्स जमा कराया जाता है। पीड़ित के मुताबिक, शनिवार 1 अक्टूबर को दो युवक कैंटर से वहां पहुंचे थे। टोल टैक्स के पास कर्मचारी ने जब युवकों से टोल के पैसे मांगे तो पहले तो दोनों युवकों ने टोल कर्मचारी के साथ गाली-गलौज की। फिर उसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने कुछ अपने साथियों को वहां बुला लिया और उन दोनों युवकों ने कर्मचारी को बेरहमी के साथ पिटाई कर दी।
हालांकि मारपीट की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं टोल कर्मचारियों ने फौरन पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैंटर सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।