आज 28 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है.
आज की तिथि : अष्टमी – 24:37:03 तक
आज का नक्षत्र : उत्तरा फाल्गुनी – 08:46:28 तक
आज का करण : विष्टि – 13:46:51 तक, बव – 24:37:03 तक
आज का पक्ष : शुक्ल
आज का योग: वरियान – 20:12:26 तक
आज का वार : रविवार
आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय : 05:25:47
सूर्यास्त का समय : 19:22:57
चंद्रोदय का समय: 12:20:00
चंद्रास्त का समय : 24:47:00
चंद्र राशि : कन्या

राशिफल 28 जून 2020

ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध और राहु मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा सिंह राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। मंगल मीन राशि में विराजमान हैं। ग्रहों की स्थिति पहले से थोड़ी सुधार की ओर है। अभी बहुत सुधार नहीं है। अभी ग्रहण योग चल रहा है। सूर्य और राहु का। बुध भी संक्रमित हैं। वक्री भी हैं। गुरु और शनि भी वक्री हैं। ग्रहों की वक्री स्थिति बनी हुई है। यानी बचाव पक्ष कमजोर है। शुक्र के मार्गी और मंगल के मित्रक्षेत्री होने की वजह से थोड़ा सा पहले से बेहतर है।

राशिफल-
मेष-
रोग,ऋण,शत्रु पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी परास्‍त होंगे। प्रेम में तू-तू,मैं-मैं या कोई नुकसान सम्‍भव है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ले सकते हैं। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है।स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय में चल रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें। मां काली की उपासना करते रहें।

मिथुन-आपका पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। लेकिन गृहकलह के संकेत हैं। बचकर पार करें। घरेलू सुख बाधित है। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। सबसे आवश्‍यक है कि अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-जो आपने डिजाइन किया है। सोचा,समझा है, उसे लागू करें। व्‍यवसायिक सफलता के योग बन रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। रोजी रोजगार में भी तरक्‍की करेंगे। अच्‍छी स्थिति दिखाई दे रही है। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

सिंह-वाणी पर नियंत्रण रखें। अभी ठीक ठाक चल रहे हैं आप। पहले से थोड़ा सुधार की ओर हैं। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। संक्रमण की आशंका है। प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यवसायिक मामले भी मध्‍यम या सामान्‍य चलेंगे।सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-नायक-नायिका की तरह चमकते दिख रहे हैं आप। पहले से अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से मध्‍यम से बेहतर की तरफ जा रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता को लेकर परेशान रहेंगे। नेत्र विकार की आशंका है।  स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम में खटपट चल सकती है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जा सकता है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-आर्थिक,व्‍यापारिक मामले सुलझ रहे हैं। मन पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग है। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अभी मध्‍यम समय चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-भाग्‍यवश कुछ अच्‍छी चीजें जुड़ सकती हैं। सम्‍मान के प्रति थोड़ा सचेत रहें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से चीजें सुधरती जा रही हैं। प्रेम की स्थिति भी पहले से बेहतर है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-चोट लग सकती है। परेशानियों वाला समय है। विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक चलेगा। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगा। शासन सत्‍ता पक्ष का लाभ मिलेगा। जीवनसाथी से करीब होंगे आप। व्‍यापार सही, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। शारीरिक स्थिति में सावधानी बरतें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.