रेलवे में सरकारी नौकरी करने का बड़ा मौका है, जो दसवीं पास भी अप्लाई कर सकते है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के कुल 2326 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। अप्रेंटिसशिप का मौका फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक आदि ट्रेड में है।
नेशनल ट्रेड प्रमाण पत्र जरुरी
आवेदन करने के लिए 50 प्रतिशत अंकों से 10वीं पास करना जरूरी है। इसके अलावा एनसीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड प्रमाणपत्र होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 नवंबर 2016 से की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपए तथा महिलाओं, एससी, एसटी वर्ग और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए निशुल्क है। इन वर्गो के लिए कोई आवेदन शुक्ल नहीं देने होंगे।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।