छत्तीसगढ़ में पोस्टमैन (डाकिया) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 83 है।
विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है।
आवेदकों को हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। विज्ञापित पदों के लिए 5,200 से 20,200 रुपये (ग्रेड पे 2000 रुपये प्रतिमाह) वेतनमान निर्धारित किए गये हैं।
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित व क्षेत्रीय भाषा से संबंधित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। लिखित परीक्षा 120 मिनट तथा 100 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का मौका मिलेगा। अंतिम चयन मेरिट के अनुसार किया जायेगा।