रेत कलाकृति विश्व कप प्रतियोगिता में Sand artist Sudarsan Pattnaik को मिला सम्मान
अमेरिका के अटलांटिक सिटी में आयोजित रेत कलाकृति – 2014 विश्व कप प्रतियोगिता में भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को उनके काम ”वृक्ष बचाएं भविष्य बचाएंÓÓ के लिए ‘पीपुल्स च्वॉइसÓ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कल कहा, ”पहली यूएसए 2014 रेत कलाकृति विश्व कप प्रतियोगिता में अपने देश की तरफ से यह पुरस्कार जीतकर मैं बहुत खुश हूं और मेरी कलाकृति को पसंद करने वाले और इसके लिए वोट देने वाले सभी लोगों का मैं शुक्रगुजार हूं।ÓÓ
अटलांटिक सिटी के मेयर ने पटनायक को ‘पीपुल्स च्वा्इस का पदक प्रदान किया। इस समारोह में विश्वभर के 20 प्रतिष्ठित रेत शिल्पकारों ने हिस्सा लिया। उन्नीस जून को शुरू हुई इस प्रतियोगिता के तहत, सभी शिल्पकारों को 10 टन बालू से 30 घंटे में अपनी कलाकृति बनानी थी। पटनायक ने अमेरिकी शिल्पकार मैथ्यू रॉय डैबर्ट के साथ मिलकर युगल वर्ग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। दोनों ने मिलकर ताजमहल बनाया। इस प्रतियोगिता में वे पांचवें स्थान पर रहे। इस साल पद्मश्री हासिल करने वाले पटनायक ने विश्वभर में 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और समारोहों में हिस्सा लिया है और कई पुरस्कार हासिल किए हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.