सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं। अब हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ अपने यूरोप ट्रिप को लेकर कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे। बता दें कि सुशांत के कुछ दोस्त और पुराने स्टाफ का कहना है कि यूरोप ट्रिप से आने के बाद सुशांत काफी बदल गए थे और इस ट्रिप के बाद से एक्टर की तबीयत बिगड़ने लगी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक रिया ने इस ट्रिप को लेकर बताया कि इस ट्रिप के दौरान एक पेंटिंग को देखने के बाद सुशांत काफी बदल गए थे।
क्या थी पेंटिंग
रिया ने बताया कि ट्रिप के दौरान वह सुशांत और शोविक के साथ 600 साल पुराने हैरिटेज होटल में ठहरी थीं। होटल के कमरे काफी बड़े थे और उनमें दीवारों पर कुछ पुरानी पेंटिंग्स टंगी हुई थी जिसमें से एक पेंटिंग में सैटर्न अपने बच्चे को खा रहा है।
क्या हुआ था
रिया अपने भाई शोविक के साथ दूसरे कमरे में थीं और जब वह सुशांत के कमरे में आईं तो देखा कि सुशांत रुद्राक्ष की माला के साथ कुछ मंत्र पढ़ रहे हैं और बहुत अलग से दिख रहे थे। रिया ने जब सुशांत से पूछा कि क्या हुआ तो एक्टर ने कहा कि वह उस पेंटिंग के करैक्टर्स को देख पा रहे हैं और इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बोले।
पेंटिग की कहानी
अब जिस पेंटिंग की रिया बात कर रही है वो रिपोर्ट्स की मांने तो स्पैनिश आर्टिस्ट फ्रैंसिस्को गोया की है। इसमें दिखाया गया है कि सैटर्न अपने बच्चे को खा लेता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पेंटिंग ग्रीस की एक पौराणिक कथा पर आधारित है। सैटर्न को डर था कि किसी दिन उनका बेटा ही उन्हें राजगद्दी से हटा देगा और इस वजह से वह बेटे को ही खा जाता है।
रिया ने बताया कि उस रात रिया और उनका भाई सुशांत के कमरे में ही सोए। सुशांत को पेंटिग की वजह से कुछ अजीब चीजें नजर आने लगी थीं और रिया उन्हें संभाल रही थीं। इसके बाद तीनों वहां से ऑस्ट्रिया में डिटॉक्सिफिकेशन सेंटर गए, लेकिन वहां भी उन्हें ठीक नहीं लग रहा था तो तीनों वहां से भी लौट आए।