रामजन्मभूमि में बुधवार को भूमि पूजन के अवसर पर आमंत्रित सभी अतिथियों के जेहन में उत्सव की स्मृतियों को जागृत रखने के लिए चांदी के सिक्के दिए जाएंगे। भूमि पूजन में पहले दिन यजमान बने दिल्ली के उद्योगपति एवं अशोक सिंहल फाउंडेशन के कार्यकर्ता महेश भाग चंदका ने सभी अतिथियों को 10 ग्राम चांदी का सिक्का भेंट करने का ऐलान किया है।

इसकी जानकारी रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ही दी। इसके साथ उन्होंने बताया कि कांची कामकोटि पीठम के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्येन्द्र सरस्वती चातुर्मास अनुष्ठान के कारण भूमि पूजन में शामिल नहीं हो पा रहे हैं लेकिन उन्होंने सभी अतिथियों के लिए एक-एक चांदी का सिक्का भेजा है।

आपकों बता दें कि आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या आएंगे और भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद रामजन्म भूमि स्थल पर नींव में चांदी की शिला रख कर मंदिर का शिलान्यास करेंगे। भारत की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो रामजन्मभूमि पहुंचेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे।

भूमि पूजन से पहले रामलला हो गए अरबपति
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इसके पहले निर्माण के लिए दानदाताओं की ओर से दी जा रही धनराशि से रामलला अरबपति की श्रेणी में आ गए हैं। श्रीरामचरित मानस के प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता संत मुरारी बापू के आह्वान पर उनके अनुयायियों ने चार दिन में 18 करोड़ की धनराशि एकत्र की है। इसमें भारत में निवास कर रहे श्रद्धालुओं ने 11 करोड़ का दान किया है जो कि मंगलवार को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर हो गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.