राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार (16 अगस्त) को 14 और मौत हुईं जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 876 हो गई है। इसके साथ ही रिकॉर्ड 1317 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 61296 हो गई जिनमें से 13816 रोगी उपचाराधीन हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत हुई। उनमें बीकानेर-जयपुर के तीन-तीन, अजमेर-भीलवाड़ा-सीकर-उदयपुर के दो-दो मरीज थे। अब राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 876 हो गई है।
1,317 new #COVID19 cases and 14 deaths reported in Rajasthan as of 8:30 PM today. Total number of cases now at 61,296 including 13,816 active cases, 46,604 recoveries and 876 deaths: State Health Department pic.twitter.com/QmNgjwaV0o
— ANI (@ANI) August 16, 2020
केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 232 हो गई है, जबकि जोधपुर में 87, भरतपुर में 65, अजमेर में 59, बीकानेर में 57, कोटा में 53, नागौर-पाली में 37-37, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
रविवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में सामने आए 1317 नए मामलों में जयपुर के 164, जोधपुर के 135, अलवर के 110, कोटा के 79, अजमेर के 74, बीकानेर के 73, भरतपुर-उदयपुर के 66-66, बाडमेर-सीकर के 61-61, भीलवाडा के 51, चित्तौड़गढ़ के 50, पाली के 45, बारां के 35, टोंक के 34, नागौर के 33, झालावाड के 32, झुंझुनूं के 26, सवाईमाधोपुर के 25, बूंदी के 18, प्रतापगढ़ के 17, करौली के 12, गंगानगर-सिरोही के 10-10, राजसमंद-डूंगरपुर के सात-सात, हनुमानगढ़ के पांच, जैसलमेर के चार, बांसवाड़ा के तीन, चूरू-जालौर के दो-दो नए मरीज हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।