उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों और उनके आस-पास के क्षेत्रों से राजकीय रेलवे पुलिस घ्जीआरपीघ् ने बीते 24 घंटों के दौरान कुल 11 अभियुक्तों की गिरघ्तारी की है। साथ ही मोटर व्हीकिल एक्ट के अन्तर्गत 13 मोटर वाहनों और 34 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 22 अभियुक्तों का चालान किया गया हैं। गौरतलब है कि सूबे के तमाम रेलवे स्टेशनों और उनके आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ रही अपराधों की वारदातों के मद्देनजर राजकीय रेलवे पुलिस घ्जीआरपीघ् द्वारा अपराधियों का एक धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में जीआरपी प्रवक्ता ने आईपीएन को बताया, ‘एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एक और आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के अन्तर्गत एक अभियुक्त की गिरघ्तारी की गयी है। इसी तरह सीआरपीसी की धारा 41/109 के अन्तर्गत चार और अन्य धाराओं के अन्तर्गत पांच अभियुक्तों को गिरघ्तार किया गया।
जीआरपी प्रवक्ता के अनुसार किये गये 35 चालानों एवं 11 गिरघ्तारियों की कार्रवाई इटावा, गोरखपुर, सहारनपुर, आगरा, वाराणसी, रामपुर, बरेली, बस्ती, देवरिया, अलीगढ़, बाराबंकी, चारबाग-लखनघ्, मुगलसराएं और झांसी जीआरपी थानों द्वारा की गयी हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.