संयुक्त अरब अमीरात में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 262 नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62,966 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए संक्रमित लोगों की हालत स्थिर हैं और वे चिकित्सा उपचार प्राप्त कर रहे हैं।
इसके अलावा देशभर में 195 मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या अब 56,961 हो गयी है। इस दौरान कोरोना से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की तादाद 358 पर पहुंच गयी। गौरतलब है कि खाड़ी देशों में सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला यूएई में दर्ज किया गया था।
इधर भारत में ,केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 1535743 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ-साथ रिकवरी रेट लगभग 70 फीसदी पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 54,859 लोगों ने कोरोना को मात दिए और इनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ऐसा टेस्टिंग, फास्ट ट्रैकिंग और ट्रीटिंग के साथ-साथ एंबुलेंस सेवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता की वजह से ऐसा संभव हो पाया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 62064 केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से 1007 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44,386 हो गई है।