दूसरो को अपनी अदालत में खींचने वाले खुद ही कटघरे में घिरे नजर आ रहे हैं। एक हिन्दी समाचार चैनल में शनिवार को प्रसारित हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के इंटरव्यू पर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह इंटरव्यू पहले से ही फिक्स था। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि इस इंटरव्यू के बाद इंडिया टीवी के एडिटोरियल डायरेक्टर ने इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केजरीवाल के इंटरव्यू पर भी बवाल मचा था। डायरेक्टर ने स्वयं इस्तीफे की पुष्टि की है और बताया कि एक-दो दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। मीडिया जगत के उनके साथी आशुतोष ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी के इंटरव्यू फिक्स होने के विरोध में उन्होंने इस्तीफा दिया है सूत्रों से खबर मिली है कि उन्होंने रविवार रात ही इस्तीफा दे दिया था।