
भारत और पाकिस्तान ने उदार वीजा प्रणाली के समझौते पर पहुंचने के पहले रिश्तों को पटरी पर लाने के लिए मीडिया के बीच संवाद व सहयोग को बढ़ावा देने के तमाम उपायों पर विचार किया था. विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की इस्लामाबाद यात्रा से पहले भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच बैठक में खास तौर पर मीडिया पेशेवरों को विशेष रियायतें देने पर रजामंदी भी बनी है.
सूत्रों के मुताबिक तकनीकी स्तर के संयुक्त कार्यसमूह बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने महसूस किया कि अगर मीडिया के बीच हर स्तर पर सहयोग बढ़े तो दुष्प्रचार और टकराव पैदा करने वाली अफवाहों को फैलने से रोका जा सकता है. इसके तहत दोनों देशों में फिल्म समारोह आयोजित करने पर विचार किया गया. मीडियाकर्मियों को उदार वीजा प्रणाली के तहत विशेष रियायतें देने पर रजामंदी दिखी. प्रेस सूचना विभाग के जरिये पत्रकारों की यात्रा, उनके खर्च वहन करने और मेजबान देश पर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी संभालने पर सहमति बनी. दोनों देशों की राय थी कि एसोसिएटेड प्रेस आफ पाकिस्तान और आल इंडिया रेडियो की न्यूज सर्विस डिवीजन को ऐसा तंत्र बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, जिससे सही वक्त पर सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके.