मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने रविवार (9 अगस्त) को खुद ट्वीट कर दी है। सारंग ने ट्वीट किया, ”आज कोविड-19 की दूसरी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहली जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन मैं उसी समय से घर पर पृथक-वास में हूं।”
उन्होंने कहा, ”आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, आप सभी कोविड-19 की जांच करा लें।” इसी बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ”विश्वास सारंग के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। ईश्वर आपको शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें। मेरी यही प्रार्थना है।”
चौहान के ट्वीट के बाद सारंग ने ट्वीट किया, ”आपकी शुभकामनाऐं मुझे संबल प्रदान करेंगी। जल्द स्वस्थ होकर आपके नेतृत्व में प्रदेश के विकास में सहभागी बनूँगा। शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत आभार।”
इससे पहले, मुख्यमंत्री चौहान के अलावा मंत्रिपरिषद के तीन अन्य मंत्री-सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी संक्रमित पाए गए थे। मुख्यमंत्री चौहान सहित उनके मंत्रिपरिषद के पांच सदस्य अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।