ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से करीब 620 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हजार से अधिक हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 20,229 नये मामले दर्ज किये गये तथा अब तक 1,623,284 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं और 65,487 लोगों ने अब तक इसके कारण जान गंवाई है। ब्राजील में इसके एक दिन पूर्व यानी रविवार को कोरोना के 26,051 नये मामले दर्ज किये गये थे तथा 602 लोगों की मृत्यु हुई थी। ब्राजील कोरोना से प्रभावित होने और इसके कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अबतक 927,292 मरीज भी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है। सबसे अधिक आबादी वाले साओ पाउलो राज्य कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुआ है जहां अभी तक 323,070 लोग संक्रमित और 16,134 मौतें हुयी हैं और उसके बाद रियो डी जनेरियो में 121,879 मामले और 10698 मौतें दर्ज की गयी है।  गौरतलब है कि ब्राज़ील से अधिक कोरोना के मामले केवल अमेरिका में ही है जहां अबतक 29 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

इधर भारत में भी कोरोना ने तबाह किया हुआ है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1379 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई। एक लाख से ज्यादा मरीजों के मामले में दिल्ली देश में तीसरे नंबर पर है। वहीं, देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सात लाख से ज्यादा हो चुका है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.