वाराणसी – बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री बांटने के दौरान डीएम सुरेंद्र सिंह गुरुवार की दोपहर दीवार के साथ ही आ गिरे जिसकी वजह से एनडीआरएफ के एक जवान सहित दो लोग चोटिल हाे गए। हादसे के दौरान जिलाधिकारी भी स्वयं दीवार के साथ बाढ़ के पानी में जा गिरे वहीं इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने मदद कर सभी को तुरंत निकाल लिया। हादसे में किसी को गंभीर चोट न लगने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
दरअसल वाराणसी में गंगा और वरुणा नदियों में इन दिनों उफान आने के बाद प्रशासन राहत सामग्री बांटने में लगा हुआ है। गुरुवार को वरुणा नदी के किनारे बाढ़ में डूबे इलाकों में डीएम सुरेंद्र सिंह प्रशासनिक टीम के साथ राहत सामग्री बांट रहे थे। इस दौरान एक दीवार पर दबाव के बाद वह ढह गई। हादसे में दीवार की चपेट में तीन लोग आ गए। हादसे में हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और तुरंत ही संभलते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने भी ईंट हटाकर लोगों की मदद करनी शुरू कर दी।
रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24