पाकिस्तान में कोविड-19 से 75 और लोगों की जान जाने के बाद देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5,000 के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2,751 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 महामारी के मामले बढ़कर 2,43,599 हो गए।

मंत्रालयों के आंकड़ों के अनुसार, सिंध में कोरोना वायरस के मामले 1,00,000 के पार पहुंच गए हैं। उसकी रिपोर्ट के अनुसार, वायरस से अभी तक 5,038 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 1,49,092 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,375 लोगों की हालत गंभीर है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक सर्वाधिक 1,00,900 मामले सिंध में सामने आए हैं।

इसके बाद पंजाब में 85,261 मामले, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 29,406 मामले, इस्लामाबाद में 13,829 मामले, बलूचिस्तान में 11,099 मामले, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,619 मामले और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 1,485 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक देश में 15,14,858 लोगों की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 23,255 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है।

भारत में कोरोना के 7.93 लाख मामले
वहीं, भारत में शुक्रवार (10 जुलाई) को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए जिसके साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 7,93,802 हो गए। कोविड-19 के 475 और मरीजों की मौत के साथ देश में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 21,604 हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में अब तक 1.1 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

आईसीएमआर के मुताबिक नौ जुलाई तक देश में 1,10,24,491 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,83,659 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,95,512 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 2,76,685 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया, ”अब तक करीब 62.42 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।” संक्रमितों में कुछ विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.