पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने मिसबाह उल हक के लीडरशिप वाले पाकिस्तानी कोचिंग स्टाफ को जमकर लताड़ लगाई है। इंग्लैंड में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आमिर सोहेल पाकिस्तानी कोचिंग स्टाफ से काफी नाराज हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच साउथम्पटन के द रोज बोल स्टेडियम पर खेला गया। मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश के चलते काफी देरी से शुरू हुआ और ज्यादा देर का मैच हो नहीं सका। दोनों टीमों की सहमति के बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

मैनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान हार गया था। दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था। इसी के साथ सीरीज पर इंग्लैंड ने अपना कब्जा जमा लिया है। तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान के बेहद खराब बॉलिंग परफॉर्मेंस की वजह से इंग्लैंड ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद पाकिस्तान 273 रनों पर सिमट गया और फॉलोऑन खेलना पड़ा। आमिर सोहेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर खिलाड़ियों में रणनीति की कमी को इसके लिए जिम्मेदार बताया, लेकिन साथ ही कोचिंग विभाग पर निशाना साधा।

आमिर सोहेल ने कहा, ”मैंने यासिर शाह की तरफ से इस मैच में थोड़ी कोशिश देखी। उन्होंने अपने ड्राइविंग आर्म का बेहतर इस्तेमाल किया, लेकिन अनजाने में उन्होंने फिर से 150 से अधिक रन दिए। यह यासिर शाह की गेंदबाजी की एक विशेषता बन गई है कि जब भी वह लंबे स्पैल गेंदबाजी करते हैं तो 150 से अधिक रन देते हैं। यदि आपका गेंदबाज इतने रन दे रहा और बहुत विकेट नहीं ले पा रहा है तो आपकी संभावना बहुत कम हो जाती है।”

उन्होंने आगे कहा, ”नसीम शाह के बॉलिंग एक्शन में खामियां हैं। वो जब गेंद फेंक चुके होते हैं तो उनका बांया हाथ हमेशा अलग तरह से नीचे गिरता है। उनका एक्शन सही नहीं है। अगर बॉलर गलती कर रहा है तो कोच को ध्यान देना चाहिए। और मैं बार-बार यह कह रहा हूं कि हमारे कोचों के लिए इतना लंबा समय हो गया है, लेकिन आपको कोई सुधार नहीं दिखता।”

सोहेल ने कहा, ”और जब हम शाहीन शाह अफरीदी की बात करते हैं तो उन्हें सुधार करना चाहिए था, लेकिन आप अचानक उनकी परफॉर्मेंस में गिरावट देख सकते हैं। तो यह सब देखना किसका काम है? हमने कोचों को क्यों रखा हुआ है? क्या वे वहां ट्रिप पर मजे करने के लिए गए हैं? अगर आप ट्रिप पर मजे के लिए जाना चाहते हैं तो उन्हें वर्ल्ड टूर पर भेज देना चाहिए। और खिलाड़ियों को वैसे ही खेलते रहने देना चाहिए, जैसा वह खेल रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”मैं सोहेल खान से बार-बार बात कर रहा हूं। इसके पीछे एक  वजह है। अगर आपको टेस्ट मैच में मोहम्मद अब्बास को सिर्फ कुछ विकेट ही देने हैं और फिर उनके पास नई गेंद से बल्लेबाजों को आउट करने का मौका नहीं है, फिर आप उसे क्यों खिला रहे हैं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.