
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने रविवार को यह राय सिरे से खारिज दी कि अवैध रूप से आ बसे बांग्लादेशियों के कारण प्रदेश की मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ी है. उन्होंने इस समुदाय की आबादी तेजी बढऩे के लिए निरक्षरता को जिम्मेदार ठहराया.
गोगोई ने कहा कि असम में मुस्लिम आबादी की वृद्धि हिंदुओं से ज्यादा है क्योंकि इस समुदाय की साक्षरता दर खराब है. इस कारण यह अधिक बच्चे पैदा करता है. उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से साक्षात्कार में कहा, ‘ मुसलमानों में निरक्षरता है. अधिकतर निरक्षर हैं. हर परिवार में छह..सात.. आठ..नौ..दस बच्चे हैं. यह निरक्षरता के कारण है. उनसे बार-बार पूछा गया कि क्या वह मानते हैं कि निरक्षर लोगों के अधिक बच्चे हैं? गोगोई ने कहा, हां मैं सौ फीसद मानता हूं कि यह निरक्षरता के कारण है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यदि आप वर्ष 2001 की जनगणना को देखें तो असम में मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से लगभग तीन फीसद कम थी. वर्ष 2011 की जनगणना में भी असम में इस आबादी की वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से कम है. यह स्पष्ट संकेत है कि अवैध प्रवासन में कमी आ रही है.Ó