यकृत और गुर्दे के रोगों से गंभीर रूप से पीडित केन्द्रीय विज्ञान और तकनीकी मंत्री विलासराव देशमुख का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले देशमुख के परिवार में पत्नी वैशाली देशमुख एवं तीन पुत्र हैं। उनके ज्येष्ठ पुत्र अमित देशमुख लातूर शहर से विधायक तथा दूसरे पुत्र रितेश देशमुख ङ्क्षहदी फिल्मों के एक स्थापित अभिनेता हैं।
तीसरे पुत्र का नाम धीरज देशमुख है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि देशमुख का एक सुपर स्पशलिटी अस्पताल में मंगलवार को यकृत प्रत्यारोपण किया जाना था और उसकी प्रक्रिया शुरू भी हो गयी थी लेकिन इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गयी। देशमुख को गहन चिकित्सा कक्ष में वेंटिलेटर पर रखा गया था। डाक्टरों का एक दल उनकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए था जब उन्होंने अपराह्न ढाई बजे अंतिम सांस ली, उस वक्त उनके परिवार के सभी सदस्य उनके पास थे । देशमुख का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र के लातूर किया गया ।