भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है और क्रिकेटरों को पूजा जाता है। भारतीय फैन्स क्रिकेट और क्रिकेटरों को लेकर कुछ ज्यादा ही संवेदनशील और भावनात्मक हैं। फैन्स में अलग-अलग क्रिकेटरों के प्रति अपनी-अपनी श्रद्धा है और निष्ठा है। उनके अपने पसंदीदा क्रिकेट हैं, जिनके प्रति वह पूरी तरह से वफादार हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तस्वीर में आने के बाद फैन्स का यह जुनून एक अलग ही स्तर पर पहुंच गया है। आईपीएल में नैशनल टीम के खिलाड़ी अलग-अलग फैंचाइजीज में बंटे हुए हैं। हाल ही में क्रिकेट फैन्स से जुड़ा हुआ एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल, कोल्हापुर जिले के कुरुंडाड में शनिवार (22 अगस्त) को रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स के बीच लड़ाई हो गई। यह ऐसा हुआ कि पूर्व भारतीय कप्तान और हाल ही में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी की तारीफ करते हुए बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए गए। हालांकि, खेल मंत्रालय द्वारा रोहित शर्मा को खेल रत्न पुरस्कार दिए जाने की पुष्टि के बाद उनके वफादार प्रशंसक बड़े-बड़े होर्डिंग्स के साथ-साथ ‘हिटमैन’ की तारीफ करते हुए नजर आए।
यह मामला तब हाथ से बाहर हो गया, जब दोनों समूह आमने-सामने आ गए। रिपोर्ट के मुताबिक, एक नौजवान को गन्ने के खेत में ले जाया गया और दूसरे समूह के फैन्स ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपना रिऐक्शन दिया है।
वीरेंद्र सहवाग ने फैन्स की लड़ाई की न्यूज को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल के जरिये शेयर करते हुए लिखा- क्या करते हो पागलों। आपस में खिलाड़ी या तो एक-दूसरे से प्यार करते हैं या फिर ज्यादा बात नहीं करते। काम से काम रखते हैं। लेकिन कुछ फैन्स अलग ही लेवल के पगले हैं। झगड़ा-झगड़ी मत करो। टीम इंडिया को एक टीम की तरह याद करो
अगर रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो यह दोनों ही क्रिकेटर एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं। वास्तव में, रोहित को सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रमोट करना धोनी का फैसला था, जिसने दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए काम किया और 2013 के बाद से अपने करियर को नया रूप दिया।
वहीं, दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम अचानक इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस क्रिकेटर ने 17,266 रन, 359 छक्कों, 634 कैचों और 195 स्टंपिंग के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी और रोहित आईपीएल 2020 में 19 सितंबर को यूएई में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। आईपीएल के पिछले सीजन में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को मात्र एक रन से मात दी थी।