बरेली। चोर-लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस के पास अब नया टास्क है, कोरोना के संदिग्ध मरीजों की तलाश। ऐसे लोग जिनके नाम-पते शासन ने आईडीएसपी को भेजे हैं और जो हाल में विदेश की यात्रा कर वापस आए हैं। उनके नाम-पते का सत्यापन नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस-प्रशासन की मदद से इनकी तलाश की जा रही है।

शासन की तरफ से आईडीएसपी को विदेश से वापस आए लोगों की सूची भेजी गई है। निर्देश दिया गया है कि इनकी रोजाना निगरानी की जाए, सेहत के बारे में जानकारी लेकर उसे अपडेट किया जाए। इस लिस्ट में 24 लोग ऐसे हैं जिनका नाम-पता नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों की तलाश के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन-पुलिस से सहयोग मांगा है। एसएसपी के निर्देश पर इन लोगों की तलाश में थाने की पुलिस को लगाया गया है। लापता चल रहे 24 संदिग्ध लोगों की सूची सभी थानों को भेजी गई है। उनके बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें 18 लोग कोतवाली और प्रेमनगर इलाके के रहने वाले हैं। गुरुवार को दरोगा-सिपाही कोरोना के लापता मरीजों को घर-घर तलाश रहे हैं।

22 मार्च तक बंद रहेंगे सभी कोचिंग संस्थान
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बरेली और मुरादाबाद मंडल के सभी कोचिंग संस्थानों को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। सभी कोचिंगों में कोरोना जागरूकता के पोस्ट लगाने के आदेश भी दे दिए गए हैं। शासन पहले ही सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दे चुका था पर कोचिंग संस्थान खुले रहे। इसके बाद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश प्रकाश ने गुरुवार को सभी कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी कर चेतावनी दी कि कोचिंग सेंटर खुले पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

1 अप्रैल तक बंद रहेगा बरेली कॉलेज
शासन के फरमान के बाद बरेली कॉलेज में भी अवकाश की घोषणा कर दी गई है। प्राचार्य डॉ. अनुराग मोहन ने बताया कि शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी महाविद्यालय से संबंधित कार्यों के लिए जरुरत पड़ने पर बुलाए जाण्ंगे। उनको मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

बेदी स्कूल में टीचरों की छुट्टी कराने पहुंची बारादरी पुलिस
बेदी स्कूल में टीचरों की छुट्टी कराने के लिये पुलिस पहुंच गई। जिस पर स्कूल मालिक ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की। एसएसपी ने इंस्पेक्टर बारादरी को निर्देशित किया। कहा कि स्कूल में टीचर और स्टाफ हैं तो कोई बात नहीं। कहीं भी बच्चों को बुलाया जा रहा है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जायेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.