भारत को तबाह करने की धमकियां देने वाला तालिबान इन दिनों भारत की तारीफ कर रहा है। दरअसल, वह अमेरिका के आगे न झुकने की भारत की अदा पर फिदा है। तालिबान ने भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में सैन्य दखल बढ़ाने के अमेरिकी दबाव के सामने न झुककर भारत ने बेहद अच्छा काम किया है तालिबान ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत एशिया का एक अहम मुल्क है। वह अफगानियों के सपनों और आजादी के लिए उनकी जज्बे से वाकिफ है। यह बिल्कुल फिजूल होगा कि भारत अमेरिकी खुशी के लिए खुद को मुश्किल में डाले। अफगान तालिबान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का करीबी और अफगानिस्तान में भारत के हितों पर निशाना साधने वाला माना जाता है। तालिबान ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा को काबुल ‘खाली हाथ’ भेजने के लिए भारत की तारीफ की है। पेनेटा पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर थे और इसके बाद काबुल गए थे।तालिबान ने कहा कि पेनेटा अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान भारत को इस बात के लिए उकसाते रहे कि वह अफगानिस्तान में सैन्य दखलंदाजी बढ़ाए, क्योंकि 2014 तक ज्यादातर विदेशी सैनिक वहां से चले जाएंगे, लेकिन वह (पेनेटा) किसी तरह की कामयाबी पाने में नाकाम रहे।