एजेंसी। लखनऊ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर ‘बदले की राजनीति सम्बन्धी आरोप पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और पार्टी के आनुषांगिक संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल ‘होमवर्क किए बगैर बयान देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अयोध्या में मोर्चा के एक कार्यक्रम में शरीक होने आए ठाकुर ने विशेष बातचीत में कहा, जो व्यक्ति (राहुल) पांच साल कुम्भकर्ण की नींद सोता रहा। उसे होमवर्क करने की आदत नहीं है और वह मेगा फूड पार्क के मामले पर जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेठी में फूड पार्क बनाने की इच्छुक कम्पनी ने गैस की अनुपलब्धता की वजह से वर्ष 2012-13 में कांग्रेस-नीत संप्रग सरकार के कार्यकाल में ही इस परियोजना को आगे बढ़ाने का इरादा छोड़ दिया था। जब यह सब हो रहा था, उस वक्त राहुल क्या कर रहे थे। राहुल पर गम्भीर आरोप लगाते हुए भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा, राहुल हल्की राजनीति करते हैं। वह झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस पर भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर भी तरह-तरह की झूठी बातें प्रचारित करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस गलत बात फैला रही है। हमने भूमि अधिग्रहण के लिए चार गुना मुआवजे और प्रभावित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है। कांग्रेस कहती है कि केन्द्र सरकार सभी किसानों की जमीन ले लेगी, जो कि बिल्कुल गलत है। चिह्नित विकास परियोजनाओं के लिए सिर्फ 0.05 प्रतिशत जमीन ही चाहिए। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की जमीन खिसक गई है, उसे यह भले ही नजर नहीं आ रहा है लेकिन जनता को जरूर दिखाई दे रहा है।