चीन में एक दर्दनाक घटना हो गई, यात्रियों से भरी एक बस के नदी में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई औऱ कई घायल हो गए।
दक्षिणी पश्चिमी चीन में हुई इस घटना की बड़ी वजह सामने आई है। जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर और महिला पैसेंजर में बहस होने की वजह से बस पुल से नदी में गिर गई। घटना में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं। इस घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि ड्राइवर और महिला में झगड़े की वजह से ही दुर्घटना हुई। यान्गजे नदी से कम से कम 13 शव निकाले गए हैं।
घटना को लेकर कहा जा रहा है कि महिला अपने निर्धारित स्टॉप पर नहीं उतर सकी थी जिस कारण उसे गुस्सा आ गया। घटना के वक्त बस 51km/h की स्पीड से चल रही थी। महिला से लड़ाई होने के बाद बस गलत लेन में आ गई और पुल से नीचे गिर गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.