नई दिल्लीl कोरोना वायरस से पीड़ित सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों द्वारा मिल रही जल्द ठीक होने की कामनाओं का सोशल मीडिया पर स्वागत किया हैंl उन्होंने लिखा है, ‘जिन लोगों ने मेरे, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के लिए अपनी चिंताएं और कामनाएं व्यक्त की है, उन सभी का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मेरे लिए यह संभव नहीं है कि मैं हर किसी के कामनाओं का व्यक्तिगत स्तर पर आभार प्रकट कर सकूं। मैं अपने हाथ जोड़कर आपसे यही कह सकता हूं कि आपके प्यार के लिए धन्यवादl’

शनिवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के चलते भर्ती किया गया हैl उनके साथ ही बेटे अभिषेक बच्चन को भी इसी अस्पताल में एडमिट किया गया हैl वहीं आज सुबह यह खबर आई थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना से ग्रसित हैंl बाद में अभिषेक बच्चन ने इस बात की ट्वीट कर जानकारी भी दी थी कि जया बच्चन और घर के बाकी के सदस्य कोरोना के टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैंl इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारंटाइन में रहेंगीl जबकि पिता अमिताभ और वह अस्पताल में रहेंगेl अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया पर इस प्रकार ट्वीट करना, यह दर्शाता है कि उनकी तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है और वह डॉक्टरों की निगरानी में स्वस्थ हो रहे हैंl

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.