प्रयागराज मेला प्राधिकरण बोर्ड की आठवीं बैठक गुरुवार को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर में संपन्न हुई। बैठक में अक्षयवट को 20 जून से एक बार फिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने पर सहमति बन गई है। हालांकि इसके लिए एक संयुक्त कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें प्रशासन के साथ सेना, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी शामिल होंगे। जो हालात का आकलन करके अक्षयवट को खोलने की अनुमति देगी। इसके साथ ही मेला क्षेत्र की जमीन को लंबे समय के लिए सेना से लिया जाएगा। इस पर भी निर्णय हुआ।
बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने की। बैठक में सभी विभाग के अफसर मौजूद रहे। मेले के बजट और कुछ बचे हुए बजट पर चर्चा हुई। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात अक्षयवट को खोलने को लेकर हुई। तय हुआ कि 20 जून से अक्षयवट को आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए फिर से खोल दिया जाए। इस पर कुछ अफसरों ने एक निरीक्षण की बात कही है।
एडीएम सिटी एके कनौजिया ने बताया कि जल्द ही कमेटी बना दी जाएगी। परेड क्षेत्र में मेला प्राधिकरण के तीन भवनों के लिए लंबे समय तक जमीन लेने पर भी चर्चा हुई। हालांकि अफसरों का कहना है कि सेना से लंबे समय तक जमीन लेने की जो बात हुई है उसमें मेला अवधि के दौरान अब तक जमीन तीन से चार महीने के लिए ली जाती थी लेकिन अब इसे पांच से छह महीने लीज पर लेने का विचार चल रहा है। बैठक में तय हुआ कि संगम क्षेत्र में सर्विलांस बढ़ाने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। बोर्ड बैठक में आईजी केपी सिंह, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एसएसपी अभिषेक अवस्थी, नगर आयुक्त रवि रंजन, एडीएम सिटी अशोक कनौजिया, पीडीए सचिव दयानंद प्रसाद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट करछना आकांक्षा राणा, सेना के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।