विश्व की आधी दुनिया ने अगस्त क्रान्ति के यादगार माह में कई उपलब्धियों को हासिल किया है। भारत मूल की महिला को अमेरिका में प्रतिष्ठा मिली है तो देश की महिला खिलाड़ियों को फिल्म के माध्यम से अलग पहचान दी गई है। बात ग्रामीण स्तर की करें तो वहां की महिलाओं में भी उत्साह जग रहा है। ऐसे ही कई रोमांचक और प्रेरक महिला समाचारों की जानकारी दे रही है हमारी रत्ना अस्थाना।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जल्द होगी भर्ती

महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खाली पदों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया सितंबर माह में शुरू कर दी जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सैकड़ों रिक्त पदों पर बीते कई वर्षों से भर्तियां नहीं की जा पा रही हैं। ऐसे में अब प्रदेश भर में जरूरतमंद महिलाओं में आशा जगी है कि उन्हें भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री बनने का अवसर मिलेगा।

भारतीय मूल की कमला देवी बनीं उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल की कमला देवी हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। इससे भारत में उनका परिवार ही नहीं अन्य भारतीयों में भी खासा उत्साह है। वह पहली अश्वेत महिला होने के साथ-साथ भारतीय मूल की भी पहली महिला हैं जो इस बड़े मुकाम तक पहुंची हैं। उम्मीदवारी के ऐलान के बाद कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार “जो बाइडन” के साथ एक रैली को भी संबोधित किया। कमला हैरिस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनकी मां को अपनी भारतीय पहचान को लेकर बहुत गर्व था और उन्होंने उन्हें भी यही सिखाया है। उनके मद्रास निवासी स्वतंत्रता सेनानी दादा पी.वी.गोपालन का भी उनकी जिंदगी पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है।

महिला टी-20 विश्व कप-2020 पर लांच हुई रोमांचक फिल्म

क्रिकेट प्रशंसक महिला टी-20 विश्व कप-2020 के एक्शन को अब डॉक्यूमेंट्री के रूप में नेटफिलिक्स पर देख सकेंगे। इस डॉक्यूमेंट्री को बियोंड द बाउंड्री नाम दिया गया है। उस विश्व कप के 17 दिनों के रोमांच को पहली बार ऑनलाइन इतने वृहद स्तर पर लांच किया जा रहा है। उस कप का फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रिकार्ड 86,174 दर्शकों के सामने खेला गया था। उस फिल्म में कॉमेंटेटर्स और प्रशासकों के विचार, दर्शकों का जश्न, पर्दे के पीछे और ड्रेसिंग रूम की फुटेज के अलावा पॉप स्टार कैरी पैरी का प्रदर्शन भी शामिल किया गया है। फिल्म इंग्लिश, थाई, फ्रेंच, जापानी, इंडोनेशिया, कोरियन, डच, मलय ही नहीं हिन्दी सबटाइटल में भी उपलब्ध होगी। यह फिल्म महिला क्रिकेट ही नहीं सभी महिला खेलों के लिए नए बेंच मार्क भी स्थापित करेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.