दुबई में बैठकर भारत की ट्रेनों को अपना साजिश बनाने वाला साजिशकर्ता नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार कर लिया गया है। शमशूल होदा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारत में रेल हादसे की साजिश को अंजाम दे रहा था। भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी, रॉ और एनआईए की टीमें पहले से ही नेपाल में मौजूद थीं। नेपाल और भारतीय जांच एजेंसियों के दबाव में ही उसे दुबई से काठमांडू डीपोर्ट किया गया।

भारतीय एजेंसी को साजिश के अहम सबूत मिले थे। गौरतलब हो कि कानपुर हादसे में लगभग 150 लोगों की मौत हुई थी। नेपाल से गिरफ्तार ब्रिज किशोर गिरी के फोन से एक ऑडियो क्लिप मिला था। इस क्लिप में कानपुर रेल हादसे की साजिश की बातचीत है। नेपाल पुलिस ने एनआईए समेत तमाम जांच एजेंसियों को आडियो क्लिप सौंप दिए हैं। एनआईए ने हाल में तीन एफआईआर दर्ज की हैं। गिरफ्तार शमसूल होदा अभी नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है। उसे दुबई से डिपोर्ट कर शनिवार को काठमांडू लाया गया था।

दो दिनों तक पूछताछ के बाद शमसूल होदा को कलैया ले जाया गया है, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। काठमांडू में एनआईए और नेपाल पुलिस की स्पेशल ब्यूरो ने पूछताछ की थी। इसके लिए एनआईए की एक टीम दो दिन पहले से ही काठमांडू में मौजूद थी। बारा जिला के एसपी नरेंद्र उप्रेती ने शमसूल को काठमांडू से कलैया ले जाने की पुष्टि कर दी है। खबरों के मुताबिक शमसूल होदा ने पूछताछ में अपने पाकिस्तान कनेक्शन के बारे में स्वीकार कर लिया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.