दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ हुई झपटमारी का मामला सुलझाने के बाद दिल्ली पुलिस  ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि लूटपाट का शिकार होने वाली महिला पीएम मोदी की भतीजी थीं। पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि झपटमारी का शिकार होने के बाद वह हमारे पास एक सामान्य शिकायतकर्ता की तरह आई थीं। हमने उनकी शिकायत दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी. हमें बाद में पता चले कि वह पीएम मोदी की भतीजी हैं।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, नॉर्थ (डीसीपी) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ‘शिकायत दर्ज कराने के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया कि उनका वीआईपी फैमिली से कनेक्शन है। वह हमारे पास एक सामान्य शिकायतकर्ता की तरह आईं थीं। हमने शिकायत दर्ज की और जांच शुरू कर दी।’ बता दें कि दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में झपटमारी का शिकार होने वाली पीड़िता पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती बेन मोदी थीं।

दयमंती बेन मोदी शनिवार सुबह अमृतसर से दिल्ली आईं थीं। जब वह ऑटो रिक्शा से गुजरात समाज भवन जा रही थीं तो ऑटो से उतरते वक्त दो स्कूट सवारी लूटेरों ने उनका पर्स छीन लिया था। पर्स में उस वक्त 50,000 रुपए और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। उन्होंने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो दिन में ही लूटेरों को पकड़ कर चोरी हुआ सारा सामान बरामद कर लिया। हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाले और घटना के 48 घंटे के अंदर ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही सारा सामान भी बरामद कर लिया।

रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.