अब शादियों में होने वाली खर्चों पर जल्द ही लगाम लगाने के लिए सरकार नया कानून लागू कर सकती है। अगर यह कानून लागू होता है तो शादी में पांच लाख से ज्यादा खर्च करने पर जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। यही नहीं, आने वाले मेहमानों की संख्‍या पर लिमिट लगाई जा सकती है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने इस सिलसिले में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। आपको बता दें रंजीत रंजन बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव की पत्नी हैं।

दअरसल, शादी विवाह में फिजूलखर्ची रोकने, अतिथियों की संख्या सीमित करने और समारोह के दौरान परोसे जाने वाले व्यंजनों को सीमित करने के मकसद वाला एक निजी विधेयक लोकसभा में पेश जाएगा। इसमें यह प्रावधान किया गया है कि जो लोग शादी ब्याह में 5 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च करते हैं, वे गरीब परिवार की लड़कियों के विवाह में योगदान करें।

रंजन ने बताया है कि उनके विधेयक पर सियासत नहीं होगी और सभी पार्टियां इसका समर्थन करेंगी। उनके मुताबिक कई सांसद खुद भी महंगी शादियों पर लगाम चाहते हैं। उनकी मानें कि विधेयक के जरिये शादी को शानो-शौकत के दिखावे का जरिया मानने वाले लोगों में डर पैदा होगा। रंजन ने उम्मीद जताई कि युवा बिल का समर्थन करेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि अगर सरकार इस बिल को पास करवाती है तो वो संसद में खड़े होकर सरकार को सलाम करेंगी। रंजन का कहना था कि ये बिल राजनीति से परे आम आदमी के सरोकारों से जुड़ा है।

क्या है बिल में?
इस मैरिज (कंम्पल्सरी रजिस्ट्रेशन एंड प्रिवेंशन ऑफ वेस्टफुल एक्सपेंडीचर) बिल जुलाई 2016 में पेश किया गया था. विधेयक के मसौदे के मुताबिक अगर कोई शख्स शादी में 5 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करता है तो उससे 10 फीसदी जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माने की रकम एक ऐसे कोष में जाएगी जिससे गरीब लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी। साथ ही देश में होने वाली हर शादी को 60 दिनों के भीतर रजिस्टर कराना भी जरुरी होगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.