जम्मू। पाकिस्तान की तरफ से लगातार होर रही फायरिंग और शहीद जवान के शव को क्षत विक्षत करने की हरकत का आज भारतीय सेना ने बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार जबरदस्त हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि केरन सेक्टर में जबरदस्त आग्नेयास्त्र हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान हुआ है। इससे पहले दिन में केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब में यह गोलीबारी की गई। हमले में बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए।
आतंकियों ने सैनिक शव को क्षत-विक्षत कर दिया
शुक्रवार को माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग की आड़ में आतंकियों ने सैनिकों पर हमला किया। जिसमें सिख लाइट इंफैन्ट्री का एक जवान शहीद हो गया। आतंकियों ने शहीद जवान का शव भी क्षत-विक्षत कर दिया। बॉर्डर पर आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान की फायरिंग में कुपवाड़ा के माछिल में नितिन सुभाष नाम का एक और जवान शहीद हो गया।