नई दिल्ली। पाक की घिनौनी हरकत को भारत ने गंभीरता से लिया है। भारत ने पाक को सख्त चेतावनी दी है। जम्मू कश्मीर में शहीद भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता के मामले में भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान से विरोध जताया। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि भारत के पास खून के सैंपल हैं, जिससे यह साबित होता है कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा को पार किया और सैनिकों के सिर काटे।
250 मीटर अंदर घुसकर किया था हमला
प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मामलों के सचिव एस जयशंकर ने अब्दुल बासित को तलब किया था। भारत ने इस मामले में पाकिस्तानी सेना के जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को नियंत्रण रेखा पार की थी। इसके बाद भारतीय इलाके में 250 मीटर अंदर घुसकर पाक बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सेना और बीएसएफ की टीम पर हमला कर दिया था। इस हमले में भारत के दो जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तानी सेना ने शहीद भारतीय जवान प्रेमसागर और परमजीत सिंह के शव के साथ बर्बरता करते हुए उनके सिर को काट ले गए थे।