महाराष्ट्र की 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ 283 पंचायत समितियों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नगर निकाय के लिए 11 जिला परिषदों तथा 118 पंचायत समितियों सहित 10 महानगरपालिकाओं के लिए मतगणना जारी है। बृहन्मुंबई नगर निगम सहित ठाणे, पुणे तथा नासिक तथा 11 जिला परिषदों तथा 118 पंचायत समितियों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था।
बीएमसी अपडेट्स
उल्हासनगर में बीजेपी की रेखा ठाकुर जीतीं
उल्हासनगर में एनसीपी के 4 प्रत्याशी जीते
सोलापुर में बीजेपी-6, कांग्रेस-3, शिवसेना-2 सीटों पर आगे
डॉन गीता गवली की बेटी को बढ़त
शिवसेना का होगा अगला मेयर: शिवसेना नेता अनिल देसाई
नासिक में बीजेपी-4, शिवसेना-2 सीटों पर आगे
पुणे में बीजेपी को 19 सीटों पर बढ़त
बीएमसी चुनाव में 47 सीटों पर रुझान
बीजेपी-13, शिवसेना-24, कांग्रेस-5, एनसीपी-2, एमएनएस-1, आजाद प्रत्याशी-2 सीटों पर आगे
शिवसेना की पूर्व मेयर श्रद्धा जाधव वार्ड नंबर-202 से आगे
कोल्हापुर में कांग्रेस के भगवान पाटिल जीते
उल्हासनगर में शिवसेना 4 सीटों पर आगे
नागपुर में बीजेपी 3 सीटों पर आगे
मुंबई में शिवसेना के सदानंद परब को बढ़त
पुणे में बीजेपी-8, एनसीपी-4, कांग्रेस-1 सीटों पर आगे
जीत का भरोसा है, राज और उद्धव में समझौते की उम्मीद नहीं- शिवसेना नेता मनोहर जोशी का बयान
बीएमसी: 11 वार्डों के ट्रेंड, शिवसेना-8, बीजेपी-3 सीटों पर आगे
मुंबई: शिवसेना को वार्ड 200, 202 में लीड, बीजेपी वार्ड-218 पर आगे
पुणे में बीजेपी के 4 उम्मीदवार आगे
मुंबई: शिवसेना के सुरेंद्र बगलकर को बढ़त
नागपुर में बीजेपी को 3 सीटों पर बढ़त
बीएमसी चुनाव: BJP उम्मीदवार जोशना गुमल आगे
बीएमसी के छह वार्डों के शुरुआती रुझान: शिवसेना-4, बीजेपी-2 सीटों पर आगे
शिवसेना भवन के बाहर शिवसैनिकों का जुटना शुरू
मुंबई: बीजेपी की ज्योत्सना धुमाले 982 वोटों से आगे
सोलापुर: बीजेपी के अमर पुदाले, शोभा बनशेट्टी को बढ़त
स्थानीय निकाय चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू
पिंपरी चिंचवाड़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि लांडगे निर्विरोध चुने गए
अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार रीता पटोले निर्विरोध चुनी गईं
सुबह 10 बजे शुरू हुई मतगणना
आज का दिन शिवसेना के विजय की सुनहरी भगवा किरण लेकर आया है: सामना
स्थानीय निकायों में सीटें: मुंबई- 227, नासिक-122, ठाणे-130, नागपुर-145, पुणे-162, अमरावती-59, उल्हासनगर-78, अकोला-73, सोलापुर-102
25 साल का वोटिंग रिकॉर्ड टूटा
मंगलवार को हुई वोटिंग में औसतन 56.40 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीएमसी में वोटिंग का प्रतिशत 55.53 फीसदी दर्ज हुआ था। ये 25 सालों में सबसे ज्यादा मतदान है।
बीएमसी में कुल 227 सीटें हैं। इनमें से 75 पर फिलहाल शिवसेना का कब्जा है। 52 सीटों के साथ कांग्रेस और 31 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टी है। वहीं राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पास 28 सीटें हैं।
इस बार बीजेपी से अलग होकर दांव आजमा रही शिवसेना ने 202 सीटों के लिए करवाए गए आंतरिक सर्वे में 110 सीटें जीतने की उम्मीद जताई है। बीएमसी में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरुरत होती है। वहीं बीजेपी का दावा है कि पार्टी इन चुनावों में नंबर वन पार्टी बनकर उभरेगी। वहीं, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की उम्मीदें ग्रामीण इलाकों पर टिकी हैं।