भोपाल। कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से देशभर में स्कूल बंद हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में स्थिति की समीक्षा 31 जुलाई को की जाएगी। चौहान ने आगे कहा कि जो छात्र किसी भी कारण से अपनी कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं नहीं दे से थे, उन्हें फिर से मौका मिलेगा।
चौहान ने एक बयान में कहा कि विद्यालयों को फिर से खोलने के को लेकर 31 जुलाई को समीक्षा करेंगे। एक बार फिर से उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो अपनी कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं नहीं दे सकते थे। मध्य प्रदेश के उच्च और तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के हित में शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा । इन सभी को बगैर परीक्षा दिए पिछली परीक्षा के अंकों के आधार पर अगली कक्षा या सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा।
कॉलेजों के स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के पिछले वर्षो में से सर्वाधिक अंक को प्राप्तांक मानकर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे परीक्षार्थी जो अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, उनके पास परीक्षा देने का विकल्प भी रहेगा। वे आगामी घोषित तिथि पर ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे।