दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 8 फरवरी को दिल्ली के 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. जबकि 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी और इस दिन पता चल जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा.
चुनाव आयोग ने आज यानी सोमवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गया है. बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा.
रिपोर्ट – एजेंसी इनपुट