Man's hand holding a woman hand for rape and sexual abuse concept, Wound domestic violence rape, concept photo of sexual assault, International Women's Day

उन्नाव – उन्नाव रेप कांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. रविवार को पीड़ित के वकील के आरोपितों से मिले होने की खबर सामने आने पर हड़कम्प मचा हुआ है. दरअसल पीड़ित के वकील का एक व्हाट्सएप चैट सामने आया है, जिसमें यह पता चलता है कि पीड़ित का वकील खुद आरोपितों से मिला हुआ था और केस वापस लेने के लिए कह रहा था. हालांकि इस चैट में यह स्पष्ट नहीं है कि यह चैट किन लोगों के बीच है, लेकिन इस संबंध में जब वकील महेश सिंह से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि चैट की बातें सही है.

पीड़ित और वकील के बीच हुई इस चैट में वकील आरोपितों से समझौते के लिए कह रहा है. इसके एवज में दो लाख रुपये दिलाने की भी बात कही गई है. वकील चैट मैसेज में पीड़ित को इस पैसे से सुखद जिंदगी बिताने की बात कह रहा है. दरअसल वकील महेश सिंह राठौर ही पीड़ित का वकील था और इसी ने पूरे मामले की पैरवी की थी.

इस संबंध में जब पीड़ित के वकील से बात हुई तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह आरोपित पक्ष को जानते थे और उनसे मिले भी थे. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि आरोपित शिवम के पिता कुछ लोगों के जरिये उनसे मिले थे और उन्होंने पीड़ित के साथ सुलह की बात की थी और यही बात उन्होंने पीड़ित के सामने रखी है. इसके अलावा उनका कोई लेना देना नहीं है. इस चैट के सामने आने से मामले में पीड़ित के वकील की भूमिका संदिग्ध दिख रही है.

गौरतलब है कि रायबरेली में पिछले वर्ष 12 दिसम्बर को आरोपित शिवम त्रिवेदी ने दुष्कर्म किया था, जिसके बाद लालगंज पुलिस के मुकदमा दर्ज न होने पर वकील महेश सिंह ने ही रायबरेली कोर्ट में मामले की पैरवी की थी और अभी भी वह पीड़ित के वकील है.

रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.