मध्य प्रदेश में रविवार (16 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,022 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 45,455 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,105 हो गई है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ”पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से जबलपुर, भोपाल, धार, राजगढ़, भिण्ड, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, बालाघाट एवं आगर मालवा में एक- एक मरीज की मौत हुई है।” उन्होंने बताया, ”राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 342 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 239, उज्जैन में 76, सागर में 38, जबलपुर में 51, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 20, ग्वालियर में 22 एवं खरगोन में 23 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।”
अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 214 नए मामले इंदौर जिले में सामने आए हैं, जबकि जबलपुर में 126, भोपाल में 123, ग्वालियर में 65, खरगोन में 34, सीहोर में 29 और झाबुआ एवं सिंगरौली में 25-25 नए रोगी सामने आए। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 45,455 संक्रमितों में से अब तक 34,038 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 10,312 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 685 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,576 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
छिन्दवाड़ा में कोरोना से एक वृद्ध मरीज की मौत
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विकासखंड के कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की रविवार दोपहर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जुन्नारदेव तहसील के जामई निवासी बुजुर्ग व्यक्ति को फेफड़ों में तकलीफ थी और उसका उपचार नागपुर में चल रहा था। वहां से लौटने पर जिला अस्पताल में जांच के दौरान उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया। उसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। अब तक छिंदवाड़ा के तीन व्यक्तियों की मौत कोरोन संक्रमण से हुई है।